अपराध

Maharajganj : भाजपा नेता का अश्लील एमएमएस लीक, नेपाली महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में एक भाजपा नेता का अश्लील एमएमएस सोशल मीडिया पर लीक होने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में नेपाल मूल की एक महिला ने भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के अनुसार, वह महराजगंज के चिउरहा इलाके में किराए पर रह रही थी, जहां एक साल पहले उसकी मुलाकात भाजपा नेता से हुई। महिला का आरोप है कि नेता ने उसे बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया। आरोप है कि नेता ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने मिलना-जुलना बंद कर दिया, तो आरोपी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। महिला का दावा है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसे मजबूर होकर अपना कमरा छोड़ना पड़ा और वह नेपाल लौट गई। वहां से लौटकर उसने महराजगंज कोतवाली में शिकायत दी, लेकिन नेता की राजनीतिक और आर्थिक पहुंच के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह पुलिस कार्यालय भी गई, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर अंततः उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। महिला ने न्यायालय से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना कराई जाए। वहीं, आरोपी भाजपा नेता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह किसी भी नेपाली महिला को नहीं जानते और वायरल वीडियो उनका नहीं है। इस मामले ने जिले में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा